जानिए आने वाले दिनों में उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?

0
9
UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY
UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने की संभावनाएं जताई जा रही (UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY) हैं। राज्य में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जिस से मैदानी क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है। उत्तराखंड में काफी समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है।

UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY
UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY

UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY: 3 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, शनिवार को इन तीन जिलों के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी बर्फबारी की संभावना है। (UTTARAKHAND WEATHER NEWS TODAY) इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा सकती है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम सूखा रहेगा। इसके बाद 24 और 25 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढिए-

J&K POONCH LATEST TERROR ATTACK
J&K POONCH LATEST TERROR ATTACK

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के वाहनों पर हमला, 5 सैनिक शहीद

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज