/ Sep 11, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून केंद्र ने उत्तराखंड के कई जिलों में 11 सितंबर से 17 सितंबर तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। विभाग ने साफ किया है कि इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं तीव्र बारिश की संभावना बनी रहेगी। भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और सड़कें बाधित होने का खतरा रहेगा। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। बिजली गिरने से जनहानि और पशुहानि की आशंका है। खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में 11 से 15 सितंबर तक लगातार भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की स्थिति भी बन सकती है। 16 और 17 सितंबर को राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।
उत्तराखंड में 15 सितंबर तक मौसम के बेहद खराब रहने की आशंका है, (UTTARAKHAND WEATHER FORECAST) जबकि उसके बाद धीरे-धीरे हालात सामान्य हो सकते हैं। मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन और आम जनता को अलर्ट रहने की सलाह दी है। नदियों और नालों के पास बसे लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों को आंधी-तूफान और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और पेड़ों के नीचे न खड़े होने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा पशुओं को भी खुले में बांधकर रखने से बचने की अपील की गई है।
अमेरिकी नेता चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी थे
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.