उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी कल से करने जा रहें हैं चक्का जाम, ये हैं कारण

UTTARAKHAND ROADWAYS STRIKE

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर 27 सितंबर की रात 11 बजे से चक्काजाम(UTTARAKHAND ROADWAYS STRIKE) करने की तैयारी में है। आज यानि मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने इस संबंध में बैठक बुलाई है। प्रशासन पर आरोप है कि पूर्व की लगातार सहमति के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कर्मचारी मोर्चा ने 11 सितंबर को उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को UTTARAKHAND ROADWAYS STRIKE का नोटिस दिया था। मोर्चा संयोजक अशोक चौधरी, दिनेश पंत, रविनंदन कुमार, राम किशुन राम ने आरोप लगाया गया है कि बीते छह अप्रैल को आंदोलन नोटिस पर 25 अप्रैल को शासन और निगम स्तर पर वार्ता सकारात्मक हुई थी।

UTTARAKHAND ROADWAYS STRIKE
लेकिन तब से आज तक कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है। जुलाई में दोबारा द्विपक्षीय वार्ता हुई लेकिन उसमें भी केवल आश्वासन ही मिले, कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई। मंगलवार को बैठक होगी जिसमें चक्काजाम की रणनीति बनाई जाएगी। बताया दें कि UTTARAKHAND ROADWAYS STRIKE में परिवहन निगम के सभी डिपार्ट्मन्ट के कर्मचारी शामिल होने जा रहें हैं।

इन मांगों के लिए UTTARAKHAND ROADWAYS STRIKE:

  • मृतक आश्रितों को निगम में नियमित नौकरी दी जाए।
  • संविदा, आउटसोर्स विशेष श्रेणी चालक-परिचालक को सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर दो लाख ग्रेच्युटी मिले।
  • अवैध बस संचालन रोकने के लिए पुलिस-परिवहन की संयुक्त टीम की कार्रवाई आज तक नहीं, पांच ई-बसों का अवैध संचालन जारी।
  • सभी कार्मिकों, तकनीकी संवर्ग कार्मिकों को भी एसीपी का लाभ दिया जाए।
  • आईएसबीटी का स्वामित्व परिवहन निगम को दिया जाए।
  • निगम में 600 नई बसें खरीदी जाएं, अनुबंधित बसों के कान्ट्रैक्ट न बढ़ाएं जाएं।
  • संविदा परिचालकों को सुनवाई का मौका दिए बिना सेवा समाप्त करने पर रोक लगाई जाए।
  • सभी संवर्गों में रिक्त पदों पर तत्काल पदोन्नति की जाए।
  • ऑनलाइन वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में एकरूपता अपनाई जाए।
  • संविदा, विशेष श्रेणी चालक-परिचालक, आउटसोर्स कर्मियों के लिए अलग से सेवा नियमावली बनाई जाए।
  • जनवरी-सितंबर 2017 के सातवें वेतनमान एरियर का भुगतान किया जाए।
  • आउटसोर्स एजेंसी की अनियमितता पर प्रतिभूति जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाए।

ये भी पढ़ें-

CM DHAMI IN LONDON
लंदन की धरती पर गूँजे ढोल दमाऊँ के बोल, सीएम का भव्य स्वागत

लंदन की धरती पर गूँजे ढोल दमाऊँ के बोल, सीएम का भव्य स्वागत

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज