/ Sep 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND RAINFALL UPDATE: उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, खटीमा, लक्सर और नैनीताल समेत कई जिलों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते पांच जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।
रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग पार्किंग क्षेत्र में भूधंसाव के चलते दो वाहन पलट गए। SDRF और प्रशासन की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं। इसके अलावा गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया के पास भूस्खलन से एक वाहन पर बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है। सिरोबगड़ में भारी बारिश के कारण सड़क पर दलदल बन गया, जिसमें एक कार फंस गई। स्थानीय लोगों और राहत दलों ने काफी मशक्कत के बाद वाहन को निकालने का प्रयास किया। लगातार बारिश से सड़कों की हालत बिगड़ गई है और कई जगहों पर आवागमन बाधित हो गया है।
खटीमा में बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। SDRF की टीमें युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चला रही हैं। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और भूस्खलन से दर्जनों मकान खतरे की जद में आ गए हैं। धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की टनल में हाल ही में लैंडस्लाइड के कारण 19 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें SDRF ने सुरक्षित निकाला। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं।
लक्सर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड जीरो पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की। प्रशासन और NDRF की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बचाव कार्य कर रही हैं। नैनीताल में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए, जिससे आधे शहर में अंधेरा छा गया। रानीबाग पुल के पास भूस्खलन की घटना भी सामने आई है। प्रशासन ने बिजली बहाल करने और मलबा हटाने के लिए टीमें तैनात की हैं।
प्रभावित जिलों में प्रशासन, NDRF, SDRF और सेना की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में सहायता के लिए 01364-233727 और 01364-233610 पर संपर्क किया जा सकता है। चमोली जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर 01372-251437 है।
उत्तराखंड में अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत, इन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.