उत्तराखंड में दूसरे दिन भी वाहनों की हड़ताल जारी, यात्री परेशान

0
12
UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE
UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन भी विक्रम चालकों, ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की हड़ताल (UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE) जारी है। इस हड़ताल के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते सोमवार को ऑटो और विक्रम चालकों ने वाहनों का संचालन खुद नहीं किया अब इसके बाद गढ़वाल विक्रम टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सर्वसम्मति से दो और तीन जनवरी को ऑटो और विक्रम संचालित न करने का फैसला लिया गया है।

UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE
UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE

हड़ताल के कारण देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, पछवादून और जौनसार, विकासनगर, हबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई और अन्य जगहों पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हर तरफ पीठ पर सामान लादे लोग पैदल आते जाते दिखे। कुछ चालकों ने वाहन चलाने (UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE) की कोशिश की तो उन्हें यूनियन के अन्य चालकों ने रोक दिया।

UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE
UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE

UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE:पूरे देश में हो रहा है विरोध 

बता दें कि पूरे देश में साल के पहले दिन से ही नए बने कानून हिट एंड रन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं। देहरादून में भी रोडवेज बस चालकों से लेकर ट्रक, विक्रम, आटो और ई रिक्शा चालक हड़ताल पर रहे। वहीं दूसरी ओर ट्रक चालकों ने बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर विरोध किया। जिससे गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।(UTTARAKHAND PUBLIC TRANSPORT STRIKE)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज