अब घर बैठे कर सकेंगे संपत्ति की ऑनलाइन रजिस्ट्री, यहां जाने कैसे

0
314
Uttarakhand Property Registry

Uttarakhand Devbhoomi Desk: भूमि और संपत्ति की खरीद में धांधली और धोखाधड़ी को रोकने के लिए धामी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें (Uttarakhand Property Registry) कि सरकार अब पंजीकरण की प्रक्रिया में आधार सिडिंग का प्रावधान करने जा रही है। इससे अगले छह महीने में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एंव विशेष श्रेणी के लोग घर-घर बैठे भूमि व संपत्ति की ऑनलाइन रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने यूआईडीएआई को प्रस्ताव भेज दिए हैं।

जैसे ही यूआईडीएआई से अनुमति मिलती है उसके बाद एक महीने में ही भूमि एंव अन्य संपत्तियों की रजिस्ट्री की आधार से सिडिंग हो जाएगी। इससे चेहरे, उंगली और आंखों से पहचान करने के विकल्प होंगे। जिसके बाद फर्जी आधार की आशंकाएं खत्म होंगी।

ये भी पढ़ें:
UK Board Result Out
छात्रों का इंतजार खत्‍म, घोषित हुआ उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

Uttarakhand Property Registry: नियमों में प्रावधान करना होगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा छह महीने में (Uttarakhand Property Registry) उपलब्ध करा दी जाएगी। लेकिन इससे पहले विभागों को नियमों में प्रावधान करना होगा। सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा सबसे पहले बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को देगी। चरणबद्ध ढंग से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। रजिस्ट्री वीडियो कॉल के माध्यम से होगी।

ये भी पढ़ें:
Vande Bharat
प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तराखंड को दी ये बड़ी सौगात

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com