CCTNS की रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस ने किया टॉप, DGP ने दी बधाई

0
284
Uttarakhand Police

Uttarakhad Devbhoomi Desk: उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर से देशभर में उत्तराखंड राज्य का (Uttarakhand Police) नाम रोशन किया है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) में उत्तराखंड पुलिस को पर्वतीय राज्यों की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान और पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। ये रिपोर्ट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई-2023 की है। उत्तराखंड पुलिस की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने टीम को बधाई दी है।

यह भी पढ़े:
Uttarakhand Tunnel Parking
अब जल्द ही जाम की समस्या से मिलेगी निजात, सरकार ने किया ये खास इंतजाम

Uttarakhand Police: देशभर में उत्तराखंड को मिला तीसरा स्थान

बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर यह रैंकिंग जारी होती है। जिसमें उत्कृष्ट अंक (Uttarakhand Police) प्राप्त करते हुए पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड पुलिस ने 97.44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश 96.15 प्रतिशत के साथ दूसरे, अरुणाचल प्रदेश 90.67 प्रतिशत के साथ तीसरे, मिजोरम 88.06 प्रतिशत के साथ चौथे और त्रिपुरा 76.77 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं।वहीं, देशभर में उत्तराखंड को तीसरा स्थान (Uttarakhand Police) प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े:
Chamoli Accient News
बदरीनाथ धाम जा रहे थे राजस्थान के तीर्थयात्री, गहरी खाई में गिरा वाहन

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com