/ Dec 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND MEDICAL COLLEGE RECRUITMENT: उत्तराखंड की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है। राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा और ठोस कदम उठाया है। मंगलवार को देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 142 अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपे। इस नई नियुक्ति से न केवल मेडिकल कॉलेजों में पठन-पाठन का स्तर सुधरेगा, बल्कि मरीजों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल सकेंगी।

नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास कराया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति महज एक नौकरी नहीं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र को सशक्त बनाने का एक अवसर है। धामी ने आग्रह किया कि नवनियुक्त प्रोफेसर अपने छात्रों को केवल किताबी ज्ञान और तकनीकी प्रशिक्षण ही न दें, बल्कि उनके भीतर संवेदनशीलता, सहानुभूति और सेवा की भावना भी विकसित करें। उनका उद्देश्य होना चाहिए कि वे ऐसे कुशल चिकित्सक तैयार करें जो समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभा सकें।

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने में जुटी है। सरकार का संकल्प राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का है, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को उनके घर के पास ही आधुनिक इलाज मिल सके। वर्तमान में पांच मेडिकल कॉलेज पहले से संचालित हैं, जबकि दो अन्य का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, देहरादून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित किए गए हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज राज्य के भीतर ही संभव हो पा रहा है।

मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर सरकार की गंभीरता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अस्पतालों और कॉलेजों में रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है। 142 नियुक्तियों के अलावा, 356 और असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। इससे पहले 1248 नर्सिंग अधिकारियों और 170 तकनीशियनों को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लगभग 600 नर्सिंग अधिकारियों की चयन प्रक्रिया भी चल रही है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.