देश में प्रथम आई झांकी के हर कलाकार होंगे सम्मानित

0
340
Uttarakhand Manaskhand Tableau

Uttarakhand Devbhoomi Desk: गणतंत्र दिवस 2023 की परेड में इस बार उत्तराखंड की झांकी ने इतिहास रचा है। बता दें कि देशभर में उत्तराखंड की मानसखंड झांकी (Uttarakhand Manaskhand Tableau) को पहली बार प्रथम स्थान मिला है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें:
Roorkee Breaking News
मरी हुई वृद्धा हुई जिंदा! अंतिम संस्कार से पहले कैसे हुआ ये चमत्कार?

Uttarakhand Manaskhand Tableau: प्रत्येक कलाकार होंगे सम्मानित

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने (Uttarakhand Manaskhand Tableau) मानसखंड झांकी के प्रत्येक कलाकार को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में सीएम धामी ने ये घोषणा की। वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मानसखंड झांकी को मिली ट्राफी मुख्यमंत्री को भेंट की। इस दौरान कार्यालय में झांकी के टीम लीडर संयुक्त निदेशक सूचना के.एस.चौहान के साथ झांकी के कलाकार उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:
Plants on Moon
चांद की मिट्टी पर उगे पौधे, क्या जल्द ही बसने लगेंगे चांद पर लोग?

मुख्यमंत्री ने प्रथम पुरस्कार मिलने पर कहा कि इससे राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति एवं धार्मिक विरासत को देश व दुनिया में पहचान मिली है। आपको बता दें कि सीएम धामी के मार्गदर्शन से ही मानसखंड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com