पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार पहुंचे सीएम योगी, 100 कमरों के इस होटल का करेंगे लोकर्पण

0
333

उत्तराखंड को सौंपा जाएगा अलकनंदा होटल, लंबे समय से इस पर था यूपी का कब्जा

यमकेश्वर/हरिद्वार, ब्यूरो। अपने पैतृक गांव में पांच साल बाद दो दिन तक रहने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री और पंचूर यमकेश्वर का बेटा योगी आदित्यनाथ आज करीब दस बजे मां, भाई-बहन और सभी गांववासियों से मिलकर पारंपरिक तरीके से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। बता दें कि उन्होंने आज थोड़ी ही देर में योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करने के साथ ही अलकनंदा होटल को उत्तराखंड सरकार के हवाले करेंगे। लंबे समय से इस पर था यूपी का कब्जा था। पैतृक गांव पंचूर में योगी आदित्यनाथ दो दिन तक रहे है। एक दिन पहले जहां उनके भतीजे का मुंडन संस्कार था वहीं, इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण किया था।

hotel alaknanda and bhagirathi paryatak avas

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विगत मंगलवार को पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विकासखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर में रहे। आज रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगन में बैठी मां से आशीर्वाद लिया और हरिद्वार के लिए रवाना होने बिथ्यानी हेलीपैड तक कार से पहुंचे।

इससे पहले आज गुरुवार को रोजमर्रा की तरह वह सुबह 4ः00 बजे जग गए थे। सुबह पहले उन्होंने काढा पिया और नित्य कर्म के बाद पूजा अर्चना की। इसके बाद घर की गौशाला में गाय को रोटी खिलाई। फिर भाई शैलेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, और बहनोई पूर्ण सिंह पयाल के साथ घर के खेत की तरफ टहलने चले गए। आज सुबह नास्ते में उन्होंने लौकी की सब्जी, सूखे चने, दलिया और रोटी खाई। योगी को गांव से परंपरागत तरीके से ढोल दमाऊ के साथ विदा किया गया। इस क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारियों ने उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट किए। हरिद्वार पहुंचने के बाद वह यूपी के 43.27 करोड़ की लागत से बने भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करेंगे। यूपी टूरिज्म के होटल अलकनंदा को उत्तराखंड पर्यटन विभाग के हवाले किया जाएगा। पहाड़ी शैली से बनाए गए भागीरथी पर्यटक आवास (होटल) में 100 कमरे हैं। इनमें 12 वीआईपी और 88 लग्जरी रूम हैं। इस पर्यटक आवास के लिए उत्तराखंड सरकार ने यूपी सरकार को जमीन उपलब्ध करवाई थी।

hotel alaknanda

पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार पहुंचे सीएम योगी, 100 कमरों के इस होटल का करेंगे लोकर्पण