/ Dec 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HELICOPTER SERVICE: उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने और पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। हेरिटेज एविएशन द्वारा राज्य में नए रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ 6 दिसंबर 2025 से किया जा रहा है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की जा रही यह सेवा देहरादून, नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर को आपस में जोड़ेगी। इन नए रूटों पर 6 सीटर हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी। यह सेवा सुबह और दोपहर दो शिफ्ट में उपलब्ध रहेगी। इससे यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार समय चुनने का विकल्प मिलेगा।

हेलीकॉप्टर सेवा का शेड्यूल तय कर दिया गया है। सुबह की पहली उड़ान देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 10:15 बजे नई टिहरी के लिए रवाना होगी। इसके बाद नई टिहरी से श्रीनगर के लिए 10:45 बजे और श्रीनगर से गौचर के लिए 11:30 बजे उड़ान भरी जाएगी। वहीं, दोपहर के शेड्यूल में देहरादून से नई टिहरी के लिए दूसरी उड़ान 2:30 बजे उड़ान भरेगी। इसके बाद टिहरी से श्रीनगर के लिए 2:45 बजे और श्रीनगर से गौचर के लिए 3:30 बजे हेलीकॉप्टर रवाना होगा। वापसी में गौचर से श्रीनगर के लिए शाम 4:00 बजे उड़ान उपलब्ध रहेगी। यह शेड्यूल यात्रियों को एक ही दिन में विभिन्न शहरों के बीच यात्रा करने की सहूलियत देता है।

इस हवाई सेवा का किराया आम आदमी की पहुंच में रखने का प्रयास किया गया है। देहरादून से नई टिहरी तक का किराया 2000 रुपये निर्धारित किया गया है। इसी तरह नई टिहरी से श्रीनगर और श्रीनगर से गौचर तक के सफर के लिए भी यात्रियों को प्रति सीट लगभग 1000 से 2000 रुपये के बीच किराया चुकाना होगा। अलग-अलग स्टॉपेज के आधार पर किराये में भिन्नता हो सकती है। यात्री अपनी टिकट की बुकिंग हेरिटेज एविएशन की आधिकारिक वेबसाइट (airheritage.in) के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। देश में यह पहली बार है जब पर्वतीय क्षेत्रों में हवाई सेवाओं का इतना व्यापक विस्तार किया जा रहा है, जिससे घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो सकेगा।

RBI ने कीरेपो रेट में 0.25% की कटौती, अब होम और कार लोन होगा सस्ता, घटेगी आपकी EMI
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.