/ Aug 28, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में अगले पांच दिन बिगड़े रहेंगे मौसम के हाल, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितंबर तक प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 अगस्त और 29 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में बहुत भारी बारिश, अति तीव्र वर्षा और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। वहीं 30 और 31 अगस्त को भी अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा। 1 सितंबर को फिर से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST
UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST

UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST: जिलेवार मौसम को लेकर संभावनाएं

28 अगस्त को बागेश्वर, चमोली, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में बहुत भारी बारिश और अति तीव्र वर्षा हो सकती है, जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। 29 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी जिलों में भी भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा होने की चेतावनी है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST
सांकेतिक तस्वीर

30 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी बारिश हो सकती है और इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में बिजली गिरने और गर्जन का असर देखा जा सकता है। 31 अगस्त को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और राज्य के सभी जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। 1 सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में भी गरज-चमक और तेज वर्षा की संभावना बनी रहेगी।(UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST)

UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST
UTTARAKHAND HEAVY RAIN FORECAST

लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने, सड़क अवरुद्ध होने और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। चारधाम यात्रा मार्गों और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की ताजा जानकारी लेना जरूरी है।

ये भी पढ़िये- 

NAINITAL OLD LONDON HOUSE FIRE
NAINITAL OLD LONDON HOUSE FIRE

नैनीताल की ऐतिहासिक इमारत ‘ओल्ड लंदन हाउस’ में लगी भीषण आग, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.