/ Aug 30, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सावधान! अगले कुछ दिन पड़ सकते हैं उत्तराखंड पर भारी, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT: उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर सहित कई जिलों में भारी वर्षा और भूस्खलन की संभावना है। इस दौरान प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT
UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT: कब-कब और कहां रहेगा अलर्ट

30 अगस्त 2025 को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है, जिसके लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। 31 अगस्त 2025 को भी इन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है और राज्य के बाकी हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। इस दिन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT
सांकेतिक चित्र

1 सितम्बर 2025 को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है और यहां रेड अलर्ट रहेगा, जबकि शेष जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। 2 सितम्बर 2025 को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। 3 सितम्बर 2025 को पूरे राज्य में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है और इस दिन येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।(UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT)

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT
सांकेतिक चित्र

प्रशासन के कड़े निर्देश

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों और विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, विकास अधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस चौकियों और थानों को वायरलेस सेट और आपदा उपकरणों के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD), पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ और एनएचएआई को निर्देशित किया गया है कि किसी भी मोटर मार्ग में बाधा आने पर तुरंत उसे सुचारू किया जाए। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल या फोन बंद नहीं होना चाहिए।

UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT
UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT

लोगों से प्रशासन की अपील

भारी बारिश और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है। यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही जानकारी पर ध्यान दें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। विद्यालयी बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग को सतर्क रहने और विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्कूल संचालन को मौसम की स्थिति के अनुसार तय करने के निर्देश दिए गए हैं।(UTTARAKHAND HEAVY RAIN ALERT)

किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तुरंत सूचना राज्य आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को देने की अपील की गई है। इसके लिए फोन नंबर 0135-2710335 और 0135-2710334, टोल फ्री नंबर 1070 तथा मोबाइल नंबर 9058441404 और 8218867005 जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND HEAVY RAIN
UTTARAKHAND HEAVY RAIN

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, जगह-जगह भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त, प्रशासन अलर्ट मोड में

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.