/ Sep 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND HEAVY RAIN: उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आने वाले दिनों में भी हालात मुश्किल बने रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट लागू किए गए हैं। इसके अलावा तीन और चार सितंबर को भी कई जगहों पर येलो अलर्ट रहेगा और कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं। कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। इसी तरह देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट है, जहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। जबकि बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने विशेष तौर पर चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। इनमें मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा, चंबा और घनसाली जैसे इलाके शामिल हैं। यहां बिजली गिरने, तेज हवाओं और तूफान के साथ बहुत तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल फटने और तेज बारिश से अब तक भारी तबाही हो चुकी है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य संस्थाएं राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सुरक्षित रहें। नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें और अनावश्यक यात्रा न करें। जिला प्रशासन ने भी आपदा प्रबंधन की तैयारी तेज कर दी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, 800 से अधिक की मौत, हजारों घायल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.