Uttarakhand Devbhoomi Desk: आगामी 3 जुलाई को सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति के निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जायेगा। इस दौरान (Uttarakhand Government News) उत्तराखंड की 16 प्रमुख नदियों का पवित्र जल कलश के माध्यम से सैन्यधाम पहुंचेगा। आज सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में आगामी 3 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से करने के दिशा निर्देश दिए।
Uttarakhand Government News: राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
इस दौरान बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में सीडीएस अनिल चौहान (Uttarakhand Government News) तथा वीर नारियों की भी उपस्थित रहेगी। वहीं इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में सैन्यधाम का निर्माण होने के बाद जिस प्रकार से चारों धामों के दर्शन करने यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। वैसे ही अब सैन्यधाम को देखने देश-दुनिया से यात्री देहरादून पहुंचेंगे। इसी भावना के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com