Uttarakhand Devbhoomi Desk: तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमान उत्तराखंड पहुँच चुके हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand G-20 Meeting) में आयोजित होने वाली जी-20 की ये तीसरी बैठक है। इस दौरान इसमें भाग लेने के लिए 60 देशों के डेलीगेट्स उत्तराखंड के नरेंद्रनगर पहुँच चुके हैं। जहां एक तरफ तीसरी जी-20 इंफास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक ऋषिकेश के नरेंद्रनगर में चल रही है वहीं दूसरी तरफ विदेशी मेहमान उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं।

Uttarakhand G-20 Meeting: फ्रेंडली क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन
इसी कड़ी में आज जी-20 के प्रतिनिधियों और उत्तराखंड पुलिस के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच (Uttarakhand G-20 Meeting) का आयोजन किया गया। इस दौरान विदेशी मेहमान काफी उत्तसाहित नजर आये। ये मैच उत्तराखंड पुलिस की टीम रॉयल 11 और जी-20 प्रतिनिधियों की टीम पैंथर्स 11 के बीच खेला गया।
इस दौरान रॉयल 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बन और इसके बाद पैंथर्स 11 ने 5 विकेट से जीत हालिस की। बताते चले कि आज जी-20 सम्मेलन का आखिरी दिन है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com