/ Oct 28, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में दीपावली पर टूटा शराब बिक्री का रिकॉर्ड, 15 दिन में बिकी इतने करोड़ की शराब

UTTARAKHAND DIWALI LIQUOR SALES: उत्तराखंड में इस बार दीपावली सिर्फ दीयों और मिठाइयों तक सीमित नहीं रही, बल्कि जामों की चमक ने भी पूरे पर्व को नई ऊंचाई दे दी। पर्व की रौनक के बीच शराब की बिक्री ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। आंकड़े बताते हैं कि इस बार लोगों ने पिछले साल के मुकाबले लगभग 20 से 25 फीसदी ज्यादा शराब खरीदी है। यह बढ़ोतरी न केवल शराब व्यापारियों के लिए बल्कि सरकार के लिए भी सोने पर सुहागा साबित हुई है। राज्यभर में दीपावली से पहले शुरू हुए त्योहारी सीजन में महज 15 दिनों के भीतर 6.67 लाख पेटी शराब बिक चुकी है।

UTTARAKHAND DIWALI LIQUOR SALES: आंकड़ा करीब 25 से 30 प्रतिशत की छलांग के साथ रिकॉर्ड स्तर पर

कुल बिक्री 367 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गई है, जो हर दिन करोड़ों के जाम छलकने का साफ सबूत है। सरकार के राजस्व खाते में भी इस बिक्री से अच्छी-खासी आमदनी हुई है। पिछले साल दीपावली पर जहां लगभग 280 से 300 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, वहीं इस बार यह आंकड़ा करीब 25 से 30 प्रतिशत की छलांग के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक, इस बार दीपावली पर खुशियों के साथ नशे की डबल डोज परोसी गई।

UTTARAKHAND DIWALI LIQUOR SALES
UTTARAKHAND DIWALI LIQUOR SALES

देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और काशीपुर जैसे शहरों में शराब की दुकानों पर दीपावली से पहले ही लंबी लाइनें लगने लगी थीं। नामी ब्रांडों की बोतलें हाथों-हाथ बिक गईं। दुकानदारों और सेल्समैनों के चेहरे पर मुनाफे की चमक दीयों की रौशनी से भी ज्यादा दमकती नजर आई। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि इस बार राज्य में शराब की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कई जगह तो दुकानों का स्टॉक समय से पहले ही खत्म हो गया।(UTTARAKHAND DIWALI LIQUOR SALES)

ये भी पढ़िए-

UKSSSC PAPER LEAK CASE
UKSSSC PAPER LEAK CASE

UKSSSC पेपर लीक कांड में सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, चार आरोपी हुए नामजद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.