आज से शुरू हुआ उत्तराखंड विधानसभा सत्र, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

0
303
Uttarakhand Assembly Session 2022
Uttarakhand Assembly Session 2022

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Uttarakhand Assembly Session 2022) आज से शुरू हो गया है। 5 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में देहरादून पुलिस द्वारा भारी भरकम फोर्स तैनात किया गया है। साथ ही बैरियर लगाकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है। 

यह भी पढ़े:
Wedding Destination In Uttarakhand
बर्फबारी के बीच “सात फेरे” लेने की बढ़ रही चाहत, इन वेडिंग डेस्टिनेशन में हुई बुकिंग शुरू

Uttarakhand Assembly Session 2022: धरने पर बैठे विधायक तिलकराज बेहड़

उधर, सत्र शुरू होने से पहले ही किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ (Uttarakhand Assembly Session 2022) विधान सभा में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि किच्छा में गुंडा गर्दी से लोगों में खौफ का माहौल है। किसानों का शेषण हो रहा है। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। बता दें कि वह कल भी इसी बात को लेकर धरने पर बैठे थे। इसके अलावा और भी प्रमुख मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। वो हैं-

1. अंकिता हत्याकांड
2.यूकेएसएसएससी भर्ती पर चर्चा
3. विधानसभा में बैकडोर भर्ती पर चर्चा की संभावना
4.अलग-अलग विभागों में भर्ती घोटाले पर हो सकती है बात
5. गैरसैंण में सत्र कराने की मांग को लेकर चर्चा
6. विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने का मामला

यह भी पढ़े:
President Draupadi Murmu in Uttarakhand
पहली बार दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू

इन सब के अलावा इस शीतकालीन सत्र में सरकार की ओर से कई विधेयक (Uttarakhand Assembly Session 2022) सदन में पेश किये जाएंगे। आपको बता दें कि इसमें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण, बंगाल आगरा और आसाम सिविल न्यायालय (उत्तराखंड संशोधन और अनुपूरक उपबंध) विधेयक, उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन और सेवा शर्त) संशोधन विधेयक, पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक आदि शामिल हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com