UP Teachers Award 2021 – प्रदेश के श्रेष्ठ 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

0
195
UP Teachers Award 2021

UP Teachers Award 2021 – 75 अध्यापकों को मिलेंगे 25-25 हजार

उत्तर प्रदेश में शिक्षक दिवस के मौके पर 75 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें से 10 श्रेष्ठ शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मानित करेंगे। 75 चयनित अध्यापकों को 25 -25 हजार रुपए, एक शाल, मेडल और प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इसी के साथ अध्यापकों को 2 वर्ष का सेवा विस्तार और एक एडवांस वेतन वृद्धि का भी क्लॉज़ है। इन 75 में से 10 श्रेष्ठ शिक्षकों को कड़े परिक्षण से गुजरना पड़ा।

UP Teachers Award 2021  क्या हैं उच्चतम मानक इस अवार्ड के लिए ?

इस पुरस्कार को पाने के कड़े उच्चतम मानक रखे गए हैं। जैसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने वाले और पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों का मूल्यांकन 120 नंबर से किया गया है। शिक्षक दिवस 5 सितम्बर के लिए प्रदेश के हर जिले से एक एक शिक्षक को श्रेष्ठ UP Teachers Award के लिए चुना गया है। 120 अंकों में किये गए मूल्यांकन में शिक्षकों के नवाचार,उनके श्रेष्ठ अध्यापक कार्य और उनके द्वारा पढ़ाये हुए छात्रों का प्रदर्शन ही आधार माना गया है।

UP Teachers Award 2021

प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की तरफ से प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले 10 शिक्षकों के अलावा बाकी 65 जिलों के जिलाधिकारियों एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं वो अपने जिले में जन प्रतिनिधियों को शिक्षक सम्मान समारोह में आमंत्रित करके शिक्षकों को सम्मानित करें।

UP Teachers Award 2021 प्रथम 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री देंगे पुरस्कार

प्रदेश के 75 में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिन 10 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे उनमे पहले स्थान पर बाराबंकी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा हैं। इन्होने कुल 120 में से सर्वाधिक 105.57 अंक हासिल किये हैं.

UP Teachers Award 2021  बेसिक शिक्षा विभाग ने पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट जारी की

UP Teachers Award 2021

पुरस्कार पाने वाले श्रेष्ठ 10 शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं

  • दिनेश कुमार वर्मा 105.57 अंकों के साथ पहले नंबर पर -प्राथमिक विद्यालय कोपवा बाराबंकी
  • रविकांत द्विवेदी 104.57 अंकों के साथ दुसरे स्थान -प्राथमिक विद्यालय भगेसर मिर्ज़ापुर
  • ज्योति कुमारी 101.14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर -उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलर भदोही
  • मनीष देव 101 अंकों के साथ चौथे स्थान पर -प्राथमिक विद्यालय रुरुख़ास अयोध्या
  • सदाशिव तिवारी 99.14 अंकों के साथ पाँचवे स्थान पर -प्राथमिक विद्यालय जीवली आजमगढ़
  • अरुणा कुमारी 98.71अंकों के साथ छठे स्थान पर -सविलियन विद्यालय राजपुर हापुड़
  • रश्मि मिश्रा 97.14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर -उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन प्रतापगढ़
  • श्रीकांत कुलश्रेष्ठ 96.29 अंकों के साथ आठवें स्थान पर -प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा आगरा
  • श्रीराम हरिजन 95.86 अंकों के साथ नौवें स्थान पर -उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजौरा बलरामपुर
  • सुनील कुमार 95.86 अंकों के साथ दसवें स्थान पर -कंपोज़िट विद्यालय बाबा मठिया गोंडा

ये भी पढ़ें CM YOGI का Mega Plan, NCR की तर्ज पर बनेगा SCR