उत्तराखंड में 5 सीट पर इतना हुआ मतदान, कम वोटिंग ने बढ़ाई उम्मीदवारों की चिंता

0
397
UK LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 1 VOTING
UK LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 1 VOTING

DEVBHOOMI NEWS DESK: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर बीते शुक्रवार को मतदान संपन्न हो (UK LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 1 VOTING) गया है।इस बार पांचो लोकसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी मैदान में थे। विभिन्न स्थानों से आए आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में इस बार तकरीबन 55.89 फीसदी मतदान हुआ है। पिछले आम चुनाव के मुकाबले ये आँकड़ें लगभग 5 फीसदी कम है।

UK LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 1 VOTING
UK LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 1 VOTING

UK LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 1 VOTING: उम्मीदवारों की बढ़ी चिंता 

कल हुए मतदान के आँकड़ें में 93000 से अधिक पोस्ट बैलेट, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के 11000 वोट और मतदान ड्यूटी में लगे कर्मियों के 26 हजार वोट जोड़कर करीब 58 फ़ीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि 2019 में 61.58 फ़ीसदी मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार केदौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारक भी मतदाताओं से वोटिंग नहीं करा पाए। इस बार वोटिंग प्रतिशत कम होने से उम्मीदवारों के माथे पर बल पड़ते दिखाई दे रहे है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज