/ Dec 08, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने 240 टॉपर्स को भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया, इसरो और श्रीहरिकोटा का भी करेंगे भ्रमण

UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN: मुख्यमंत्री ने ननूरखेड़ा स्थित एससीईआरटी (SCERT) परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा-2025 के हाईस्कूल टॉपर्स के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण’ कार्यक्रम के तहत राज्य भर से चयनित 240 मेधावी छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करेंगे। ये छात्र अलग-अलग दलों में बंटकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेंगे और वहां की संस्कृति, इतिहास और विज्ञान को करीब से जानेंगे।

UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN
UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN

UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN: इसरो और अंतरिक्ष केंद्रों का भ्रमण करेंगे छात्र

इस वर्ष शुरू किए गए इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के पहले चरण में 156 छात्रों को भेजा गया था, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़ाकर 240 कर दी गई है। ये प्रतिभावान छात्र देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थानों का दौरा करेंगे। इनके भ्रमण कार्यक्रम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, प्रोफेसर यूआर राव उपग्रह केंद्र और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र जैसे महत्वपूर्ण संस्थान शामिल हैं। इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को भारत की वैज्ञानिक प्रगति और तकनीक से रूबरू कराना है।

सीएम धामी ने 240 टॉपर्स को भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया

UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN
UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN

डायरी लिखने पर मिलेगा पुरस्कार, सीएम ने गिनाईं राज्य की उपलब्धियां

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने छात्रों से अपनी यात्रा के अनुभवों को संजोने की अपील की। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे एक डायरी अपने पास रखें और उसमें यात्रा के वृतांत के साथ-साथ उत्तराखंड में हुए नए नवाचारों को भी दर्ज करें। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर और सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर देश के सामने एक मॉडल पेश किया है।  सीएम ने घोषणा की कि भ्रमण से लौटने के बाद डायरी के आधार पर प्रत्येक जनपद से दो-दो छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN
UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN

UK BOARD TOPPERS BHARAT DARSHAN: किताबी ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है प्रत्यक्ष अनुभव

मुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि किताबी शिक्षा जीवन में महत्वपूर्ण है, लेकिन प्रत्यक्ष अनुभव से दृष्टिकोण और समझ में कई गुना वृद्धि होती है। जब छात्र इसरो जैसे संस्थानों में जाएंगे, तो उन्हें एहसास होगा कि आज का नया भारत तकनीक के क्षेत्र में कितनी लंबी छलांग लगा चुका है।  इस फ्लैग ऑफ सेरेमनी में शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी शिरकत की। इसके अलावा सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव रंजना राजगुरु और शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए-

STARLINK INDIA PRICE
STARLINK INDIA PRICE

स्टारलिंक ने भारत में अपने इंटरनेट प्लान्स की कीमतों का किया खुलासा, अनलिमिटेड डेटा और 30 दिन का ट्रायल मिलेगा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.