टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी ये खिलाड़ी, फिर विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

0
429
अवनी लेखरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

नयी दिल्ली , ब्यूरो : टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया है। मंगलवार 7 जून को फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है। अवनी ने महज 20 साल की उम्र में 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है।वहीं पोलैंड की एमीलिया बाबस्का ने 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता है, जबकि 225.6 अंक के साथ कांस्य पदक स्वीडन की अना नोर्मन के नाम रहा। वैसे आपको बता दें कि अवनी लेखरा टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन फिर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

बता दें कि अवनी लेखरा इससे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी क्योंकि उनके कोच और सहायक को शुरुआत में वीजा नहीं दिया गया था। लेकिन जब भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय ने इस पर हस्तक्षेप किया तो मामला सुलझ गया और फिर अवनी लेखरा ने यूं वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। अवनी ने अपनी जीत के बाद ट्वीट किया है जिसमें उन्होने लिखा कि ‘भारत का पहला पेरिस 2024 कोटा हासिल करने पर गर्व है। पैरालंपिक के बाद मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता। मेरा समर्थन करने वाले सभी को धन्यवाद।’’ क्या आप सोच सकते हैं कि टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी ये खिलाड़ी, लेकिन फिर उन्होने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है । ये भी पढ़े-कई साल से मृतक के नाम का राशन खा रहा था राशन डीलर, जांच के बाद DSO ने किया मुकदमा

अवनी लेखरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Capture 42

वहीं अवनी लेखरा की इस उपलब्धी पर उन्हे सीएम योगी , केंद्रीय अमित शाह, नीरज चोपड़ा समेत कई नामी लोगों ने बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘पैरा-शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा जी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवान्वित किया है। विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगी। आप हमारा गर्व हैं। आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनेक मंगलकामनाएं’।

SHAH

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लिखा है कि ‘कूडोस ( Kudos) टू  अवनी लेखरा और विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में स्वर्ण पदक जीतने पर एक बड़ी बधाई।हमें तुम पर गर्व है।’ये भी पढ़े-युवक का प्रेमिका से हुआ झगड़ा, फिर कुछ ऐसा कर दिया कि हो गया 40 करोड़ का नुकसान