दिल्ली, ब्यूरो : अक्सर आपके और आपके पार्टनर के बीच में झगड़े हो जाते होंगे। जिससे आप का मूड खराब हो जाता होगा और मानसिक तनाव भी बढ़ जाता होगा। लेकिन कुछ लोग झगड़े के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं, अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि अपने पार्टनर से झगड़ने के बाद कहीं आप भी ऐसी गलती मत कर लेना कि आपको करोंड़ो का नुकसान हो जाए। सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसा सच में हुआ है। दरसअल अमेरिका में रहने वाले एक युवक ने झगड़े के बाद कुछ ऐसा कर दिया कि उसे 40 करोड़ का नुकसान हो गया। दरसअल युवक का प्रेमिका से झगड़ा हुआ था, जहां युवक ने फिर कुछ ऐसा कर दिया कि 40 करोड़ का नुकसान हो गया।
दरअसल अमेरिका के डलास शहर के रहने वाले 21 साल के ब्रायन हर्नांडेज का अपनी प्रेमिका से झगड़ा हो गया था। दोनों में काफी देर तक बहस चलती रही, जिसके बाद ब्रायन का मूड इतना खराब हो गया कि वो गुस्से में म्यूजियम में चले गया और गुस्से में ब्रायन ने म्यूजियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ब्रायन ने म्यूजियम में रखी 2 हजार 500 साल पुरानी तीन प्राचीन ग्रीक कलाकृतियों को तोड़ डाला। बता दें कि इनकी कीमत 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपए थी। लेकिन ब्रायन के सिर पर तो अपनी प्रेमिका से हुए झगड़े का गुस्सा सवार था। ऐसे में उसे समझ ही नहीं आया कि गुस्से में कर क्या रहा है। गुस्से में ब्रायन पहले तो म्यूजियम का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुआ और उसे बाद उसने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। लेकिन जब उसे ये समझ आया कि उससे बड़ी गलती हुई है, तब तक मामला हाथ से निकल चुका था। और ब्रायन को 40 करोड़ रुपए की चपत लग चुकी थी। वहीं घटना के बाद ब्रायन ने खुद पुलिस को फोन किया और अपनी गलती मानते हुए पूरी बात बताई। उसने कहा कि प्रेमिका से हुए झगड़े ने उसका मूड खराब कर दिया था, जिसे वजह से उससे से गलती हो गई। ये भी पढ़े-कई साल से मृतक के नाम का राशन खा रहा था राशन डीलर, जांच के बाद DSO ने किया मुकदमा