/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TODAY ELECTION NEWS: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश सीटें हाल ही में खाली हुई थीं। लोकसभा चुनावों के दौरान 10 राज्यों की इन 31 विधानसभा सीटों में से 28 सीटें उन विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हुई थीं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और सांसद बने। इसके अतिरिक्त, दो विधानसभा सीटें विधायकों की असमय मृत्यु के कारण रिक्त हुई थीं, जबकि एक सीट एक विधायक के दल बदलने के कारण खाली हुई।
इस उपचुनाव में एक दिलचस्प स्थिति यह है कि 31 में से 18 सीटें विपक्षी दलों के पास थीं, जबकि 11 सीटें सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के पास थीं। सिक्किम की स्थिति थोड़ी भिन्न है, जहां की दो विधानसभा सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हो चुके हैं। वायनाड लोकसभा सीट का उपचुनाव भी विशेष ध्यान का केंद्र है, क्योंकि यह राहुल गांधी की पुरानी सीट रही है, और इसके परिणाम पर कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों की नजर है।
डिजिटल अरेस्ट स्कैम, नकली वीडियो कॉल के जरिए ठगों की ठगी का नया तरीका
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.