/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TRUMP CABINET: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन में प्रमुख बदलाव करते हुए, दिग्गज कारोबारी एलन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने घोषणा की है कि मस्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency – DOGE) का नेतृत्व करेंगे। इस विभाग का उद्देश्य सरकारी नौकरशाही में सुधार करना, अनावश्यक नियमों को खत्म करना, फिजूल खर्चों में कटौती करना, और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करना है।
विवेक रामास्वामी, जो एक सफल फार्मास्यूटिकल कंपनी के संस्थापक हैं, पिछले साल रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्रंप का समर्थन करने का निर्णय लिया। वहीं, एलन मस्क, जो इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक हैं, ट्रंप के चुनाव अभियान में भी सक्रिय रहे। मस्क ने उनके अभियान के लिए लाखों डॉलर का योगदान दिया था और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में ट्रंप के साथ दिखे।(TRUMP CABINET)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बीच बिटकॉइन की कीमत 75 हजार डॉलर के पार
विवेक रामास्वामी का जन्म 1985 में सिनसिनाटी, ओहियो में हुआ था, लेकिन उनकी जड़ें भारत के केरल राज्य के पलक्कड़ जिले से हैं, जहाँ से उनके पिता वी.जी. रामास्वामी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद ओहियो में नौकरी के लिए गए थे। विवेक ने फिर हार्वर्ड में जीव विज्ञान और येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री पूरी की। बायोटेक्नोलॉजी में विवेक ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वे रोइवेंट साइंसेज के संस्थापक हैं, जो नई दवाओं के विकास पर काम करती है। विवेक 2015 में फोर्ब्स पत्रिका के कवर पर आ चुके हैं और 30 और 40 की उम्र से कम वाले सबसे अमीर उद्यमियों में उनका नाम शामिल किया गया।(TRUMP CABINET)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.