/ Sep 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
THARALI LANDSLIDE NEWS: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से एक बार फिर से नुकसान हुआ है। बुधवार देर रात थराली तहसील के सगवाड़ा गांव में भारी बारिश के कारण मलबा आया और उसके साथ एक मकान भी बह गया। मकान मलबे की चपेट में आकर तहस-नहस हो गया है। घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। यह वही क्षेत्र है जहां 22 अगस्त को भी एक मकान टूट गया था और उस हादसे में एक युवती की मौत हो गई थी। अब फिर से एक मकान टूटने से ग्रामीणों में डर और चिंता बढ़ गई है।
पिंडर नदी का जलस्तर भी उफान पर है और नदी किनारे बने स्कूल, मंदिर और आवासीय भवनों पर खतरा मंडरा रहा है। थराली देवाल मोटर मार्ग पर केदारबगड़ से आगे गधेरे में भारी मलबा आने से सड़क टूट चुकी है। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन भेजकर मार्ग को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं एक नाले के उफान में सड़क बह जाने से राड़ीबगड़ गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है। थराली-कोटड़ीप मार्ग पर भी भूस्खलन से मलबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवासीय कॉलोनी के पीछे जमा हो गया। एक बड़ा बोल्डर कॉलोनी के आवासीय भवन में घुस गया, जिससे भवन क्षतिग्रस्त हो गया।
23 अगस्त को भी थराली में प्राकृतिक आपदा आई थी, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति लापता हो गया था। उस समय कई दिनों तक राहत और बचाव कार्य चला था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मौके पर पहुंचे थे। अब फिर से हुई बारिश और भूस्खलन ने ग्रामीणों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। राजस्व टीम और डीडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर भेजी जा रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि मौके पर पहुंचने के बाद ही सही स्थिति का आकलन किया जा सकेगा। फिलहाल इलाके में भय और अनिश्चितता का माहौल है और लोग हर पल नई आपदा के खतरे से जूझ रहे हैं।(THARALI LANDSLIDE NEWS)
उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.