/ Jan 19, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

टिहरी में ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी काल, मासूम की मौत, मां एम्स ऋषिकेश रेफर

TEHRI ANGITHI DEATH NEWS: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच टिहरी गढ़वाल से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर जलाई गई अंगीठी का धुआं एक हंसते-खेलते परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ। नई टिहरी स्थित कोटी कॉलोनी की सीआईएसएफ (CISF) आवासीय कॉलोनी में दम घुटने की वजह से चार साल की एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, बच्ची की मां की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

TEHRI ANGITHI DEATH NEWS: CISF जवान के घर में पसरा मातम

यह हृदयविदारक घटना नई टिहरी के कोटी कॉलोनी स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की आवासीय कॉलोनी में घटित हुई। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और उनका परिवार इसी कॉलोनी में रहता है। घटना के वक्त गणेश पालवे घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वह स्वयं अस्वस्थ चल रहे थे और अपने इलाज के लिए देहरादून गए हुए थे। घर पर उनकी 37 वर्षीय पत्नी मोनिका गणेश पालवे और चार साल की बेटी आर्या गणेश मौजूद थीं।

TEHRI ANGITHI DEATH NEWS
TEHRI ANGITHI DEATH NEWS

बंद दरवाजा और अनहोनी की आशंका

घटनाक्रम के अनुसार, 16 जनवरी की शाम को टिहरी में तापमान काफी कम था और कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। ठंड से बचने के लिए मोनिका ने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी। रात के समय सोने से पहले उन्होंने अंगीठी को कमरे के अंदर ही रख लिया और दरवाजा बंद कर सो गईं। अगली सुबह यानी 17 जनवरी को जब दिन के 10 बज गए और उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। आसपास रहने वाले लोगों ने कई बार दरवाजा खटखटाया और आवाजें दीं, लेकिन भीतर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बेसुध मिले मां-बेटी

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जब काफी प्रयासों के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। बिस्तर पर मोनिका पालवे और उनकी चार साल की बेटी आर्या गणेश बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थीं। कमरे में अंगीठी रखी हुई थी और ऑक्सीजन की कमी साफ महसूस की जा रही थी। पुलिस टीम ने बिना देरी किए दोनों को उठाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी पहुँचाया।(TEHRI ANGITHI DEATH NEWS)

TEHRI ANGITHI DEATH NEWS
TEHRI ANGITHI DEATH NEWS

चिकित्सकों ने बच्ची को किया मृत घोषित

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों की जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने 4 वर्षीय आर्या गणेश पालवे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मां मोनिका की सांसें चल रही थीं, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर थी। प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी नई टिहरी पहुंच गए हैं और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।(TEHRI ANGITHI DEATH NEWS)

TEHRI ANGITHI DEATH NEWS
TEHRI ANGITHI DEATH NEWS

TEHRI ANGITHI DEATH NEWS: पुलिस जांच में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक एश्वर्य पाल ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कमरे की बारीकी से तलाशी ली है। मौके से कोई भी विषाक्त पदार्थ या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कमरे के अंदर केवल जली हुई अंगीठी पाई गई है। पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि बंद कमरे में अंगीठी जलने के कारण कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस बन गई होगी, जिससे ऑक्सीजन खत्म हो गई और दम घुटने से यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और मौत के सही कारणों की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

ये भी पढ़िए-

DEHRADUN SCHOOL DEMOLITION
DEHRADUN SCHOOL DEMOLITION

देहरादून में 79 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त किया जाएगा, बजट जारी किया गया

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.