/ Dec 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

टिहरी के ब्यासी क्षेत्र में देर रात 70 मीटर गहरी खाई में गिरी थार, SDRF ने किया रेस्क्यू

TEHRI ACCIDENT NEWS: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां ब्यासी क्षेत्र में एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि एसडीआरएफ की टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और गाड़ी में सवार सभी पांच लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह हादसा गुल्लर के समीप हुआ और गाड़ी दिल्ली नंबर की थी जिसमें दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले युवक सवार थे। घटना 15 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि करीब 1 बजकर 22 मिनट की है।

TEHRI ACCIDENT NEWS
TEHRI ACCIDENT NEWS

TEHRI ACCIDENT NEWS: SDRF ने किया रेस्क्यू

पुलिस चौकी ब्यासी ने एसडीआरएफ को सूचित किया कि गुल्लर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम तत्काल जरूरी उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचने पर टीम ने देखा कि वाहन संख्या DL 2CBF 4668 सड़क से फिसलकर करीब 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है और उसमें पांच लोग फंसे हुए हैं। रात का समय और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां होने के बावजूद एसडीआरएफ के जवानों ने हिम्मत नहीं हारी और खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

TEHRI ACCIDENT NEWS
TEHRI ACCIDENT NEWS

कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सभी पांचों घायलों को सुरक्षित ऊपर सड़क पर पहुंचाया। रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायलों की पहचान सोहिल (32) निवासी दिल्ली, रोहित गुप्ता (28), आशीषपाल (28), विकास कुमार (26) और भास्कर कुमार (27) के रूप में की है, जो साहिबाबाद और गाजियाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़िए-

SYDNEY SHOOTING
SYDNEY SHOOTING

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान गोलीबारी, बाप-बेटे ने दिया घटना को अंजाम

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.