Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र से एक खौफनाक खबर सामने आ रही है। बता दें कि यहां एक बुजुर्ग महिला (Tanakpur Murder Case) के साथ लूट के बाद उनकी हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि टनकपुर-खटीमा हाईवे किनारे वृद्धा का शव मिला है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, वृद्धा घर पर अकेली रहती थी। मंगलवार सुबह सड़क किनारे उनका शव देखा गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया ।
Tanakpur Murder Case: महिला के शरीर से गहने भी गायब
वहीं महिला के शरीर से सोने के आभूषण गायब होने से (Tanakpur Murder Case) लूट का अंदेशा भी जताया जा रहा है। बता दें कि मृतका की पहचान 83 वर्षीय भागीरथी देवी के तौर पर हुई है।
भागीरथी देवी वीरांगना थी। मंगलवार सुबह घर से करीब 100 मीटर दूर पर भागीरथी का शव पड़ोसी ने देखा। उन्होने बताया कि भागीरथी देवी के शरीर से जेवर गायब थे। और उनके शरीर पर खून के निशान बने हुए थे।
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि वृद्धा का एक बेटा और तीन बेटियां है। जिनकी शादी हो चुकी है। इस दौरान बेटे मोहन चंद्र ने बताया कि उनकी मां जेवर की शौकीन थी। इसलिए हमेशा जेवर पहने रहती थी।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com