Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड में सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन 12 दिसंबर यानी कल दिन भर बंद रहेगा। जानकारी के मुताबिक ये रूटीन चेकअप व निरीक्षण के लिए बंद रहेगा। सुरकंडा देवी रोपवे के प्लांट मैनेजर निजामुद्दीन सैफी ने कहा (Surkanda Devi ropeway closed) कि रोपवे के मरम्मत कार्य और मासिक चेकिंग के लिए एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: |
---|
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा- 1 की मौत |
Surkanda Devi ropeway closed: इस दिन फिर शुरू होगा संचालन
सुरकंडा देवी रोपवे के प्लांट मैनेजर ने बताया कि 12 दिसंबर को रोपवे का संचालन मंगलवार 13 दिसंबर सुबह 8 बजे से फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: |
---|
आज फिर दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम धामी |
वही रोपवे का संचालन बंद रहने से सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना (Surkanda Devi ropeway closed) करने वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से सुरकंडा मंदिर तक की दूरी पैदल ही तय करनी होगी। ऐसे में कई लोगो को दिक्कतों का सामना करना भी पड़ सकता है।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews