सुरेन्द्र कुमार ने पेश की बहतरीन मिसाल, निभाया नागरिकता का असल फ़र्ज़

0
196

हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार जनपद के दौरे पर होने के कारण भारी पुलिस बल उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी, जिस कारण शायद कृष्णानगर पुलिस के पास कोई पुलिसकर्मी मौजूद ही नहीं था। जिसके बाद करीब शाम के 6:30 बजे प्रेमनगर तिराहे से आने वाले कई वाहन नाले की पटरी से होते हुए लक्सर रोड पर मिले, जिस कारण वहां भयंकर जाम लग गया। स्थिति यह बन गई कि सैकड़ों मीटर तक यह जाम बढ़ता चला गया और प्रेमनगर आश्रम की ओर से आने वाले वाहन संचालक फिर भी नहीं रुके। जिस कारण जाम खुलने के भी कोई संकेत नजर नहीं आ रहे थे। ऐसी परिस्थिति में सुरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने अपने नागरिकता के दायित्वों का निर्वहन करते हुए मोर्चा संभाला और प्रेमनगर आश्रम तिराहे की ओर से आने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास किया। अगले ही मिनट उनका यह प्रयास सफल होता भी नजर आया, उनका ये प्रयास देखकर एक अन्य सिक्ख युवक भी उनका साथ देने लगे, देखते ही देखते कुछ देर में पूरा जाम छठ गया।

haridwar mei jaam

हालांकि इसके लिए सुरेंद्र कुमार ने कोई विशेष ट्रेनिंग नहीं की है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने एक सच्चे भारतीय होने का दायित्व निभाया और जनहित में कार्य किया। सुरेंद्र कुमार की तरह ही हम सभी को भारत का सच्चा  नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here