घर में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, लोग पानी डालकर आग बुझाते रहे मगर सोता रहा फायर ब्रिगेड

0
515

फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची गाड़ी, हादसे में मवेशियों की मौत

लालकुआं (योगेश दुमका): लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दूखत्ता स्थित गांधीनगर प्रथम में झोपडी में भीषण आग लगने से “हजारों का सामान जलकर खाक हो गया है। आपको बता दें कि यहां सिलेंडर फटने से झोपड़ी में भयानक आग लग गई, आग लगने से वहां मौजूद गाय व बछड़े कि जलकर मौके पर ही मौत हो गई।

lalkuan ke gaon mei lagi aag

आग लगने कि सूचना पाकर बिन्दूखत्ता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मगर समय से फायर ब्रिगड के मौके पर न पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने ही पानी डालकर आग पर कुछ हद तक काबू पाया। दुर्भाग्यवश इस आग की चपेट में गाय व बछड़ा आ गया और उन्हें नहीं बचाया जा सका, वहीं घर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। यूं इस तरह फायर ब्रिगेड का मौके पर न पहुंचना व्यवस्थाओं पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here