भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने की सन्यास की घोषणा, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

0
307
SUNIL CHHETRI RETIREMENT
SUNIL CHHETRI RETIREMENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने आज यानि गुरुवार को फुटबाल से सन्यास लेने की घोषणा (SUNIL CHHETRI RETIREMENT) कर दी है। सुनील ने बताया है कि 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन मैच के बाद वों अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। सुनील छेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ये बात अपने चाहने वालों को बताई।

Sunil Chhetri retires: भारतीय फुटबॉल टीम कैप्शन सुनील चेट्टारी ने की संन्यास की घोषणा

सुनील छेत्री भारतीय टीम के कप्तान के साथ भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए छेत्री ने 145 मैच खेले हैं, जिसमें 20 साल के करियर में 93 गोल किए हैं। वर्तमान समय में इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले टॉप-5  खिलाड़ियों की लिस्ट में वों चौथे नंबर पर हैं।(SUNIL CHHETRI RETIREMENT)

Sunil Chhetri to retire after India's match against Kuwait - India Today

SUNIL CHHETRI RETIREMENT:विरासत में मिला फुटबाल का खेल

सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त, 1984 को सिकंदराबाद में हुआ था। उन्हें फुटबॉल का खेल स्वाभाविक रूप से मिला। सुनील के पिता केबी छेत्री सेना में थे और अपने शुरुआती दिनों में खेला करते थे वहीं उनकी माँ सुशीला ने भी नेपाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया था।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज