Home स्पोर्ट्स भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने की सन्यास की घोषणा, इस दिन...

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने की सन्यास की घोषणा, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

0
SUNIL CHHETRI RETIREMENT

DEVBHOOMI NEWS DESK: प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने आज यानि गुरुवार को फुटबाल से सन्यास लेने की घोषणा (SUNIL CHHETRI RETIREMENT) कर दी है। सुनील ने बताया है कि 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन मैच के बाद वों अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे। सुनील छेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ये बात अपने चाहने वालों को बताई।

Sunil Chhetri retires: भारतीय फुटबॉल टीम कैप्शन सुनील चेट्टारी ने की संन्यास की घोषणा

सुनील छेत्री भारतीय टीम के कप्तान के साथ भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए छेत्री ने 145 मैच खेले हैं, जिसमें 20 साल के करियर में 93 गोल किए हैं। वर्तमान समय में इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले टॉप-5  खिलाड़ियों की लिस्ट में वों चौथे नंबर पर हैं।(SUNIL CHHETRI RETIREMENT)

SUNIL CHHETRI RETIREMENT:विरासत में मिला फुटबाल का खेल

सुनील छेत्री का जन्म 3 अगस्त, 1984 को सिकंदराबाद में हुआ था। उन्हें फुटबॉल का खेल स्वाभाविक रूप से मिला। सुनील के पिता केबी छेत्री सेना में थे और अपने शुरुआती दिनों में खेला करते थे वहीं उनकी माँ सुशीला ने भी नेपाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व किया था।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version