/ Sep 09, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Spacex Spectrum Deal: स्पेसएक्स और एकोस्टार के बीच हुआ 17 अरब डॉलर का ऐतिहासिक समझौता अब वैश्विक सैटेलाइट और मोबाइल कनेक्टिविटी की तस्वीर बदलने जा रहा है। इस डील के तहत स्पेसएक्स ने एकोस्टार कॉर्पोरेशन के AWS-4 और H-ब्लॉक स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीदे हैं। सौदे की शर्तों के अनुसार, स्पेसएक्स 8.5 अरब डॉलर नकद और 8.5 अरब डॉलर अपनी कंपनी के शेयरों के रूप में देगा। इसके साथ ही कंपनी एकोस्टार के कर्ज पर 2027 तक लगभग 2 अरब डॉलर के ब्याज भुगतान का भी जिम्मा लेगी।
यह डील ऐसे समय पर सामने आई है जब अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) ने एकोस्टार पर 5G सेवाओं के विस्तार को लेकर सवाल उठाए थे। आयोग ने यह जांच की थी कि क्या एकोस्टार अपने मोबाइल-सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का सही इस्तेमाल कर रही है या नहीं। इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एकोस्टार और एफसीसी को आपसी समझौते पर पहुंचने की सलाह दी थी। लंबे विवाद के बाद आखिरकार यह समझौता हो गया, जिसने स्पेसएक्स के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए।
इस डील के साथ ही एकोस्टार ने लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में अपनी डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट नक्षत्र बनाने की योजना छोड़ दी है। कंपनी ने हाल ही में MDA स्पेस के साथ किया गया 1.3 अरब डॉलर का सैटेलाइट निर्माण कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया। इस कॉन्ट्रैक्ट में 2028 तक 100 सैटेलाइट बनाने की योजना थी, लेकिन अचानक बिजनेस स्ट्रैटेजी बदलने और स्पेक्ट्रम स्पेसएक्स को बेचने के बाद यह योजना खत्म कर दी गई।
इस समझौते के तहत एकोस्टार की टेरिस्ट्रियल वायरलेस सेवा बूस्ट मोबाइल के ग्राहकों को अब स्टारलिंक डायरेक्ट-टू-सेल सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे उन्हें वैश्विक स्तर पर बेहतर कवरेज और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सौदा स्पेसएक्स के इतिहास के सबसे बड़े समझौतों में से एक है। कंपनी ने इससे पहले शायद ही कभी इतनी बड़ी डील की हो। इस अधिग्रहण से स्पेसएक्स की कुल वैल्यूएशन करीब 400 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से मोबाइल और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में स्पेसएक्स को लंबी अवधि तक फायदा मिलेगा।
एलॉन मस्क की भारतीय टेलीकॉम बाजार में एंट्री, क्या है स्टारलिंक? कैसे काम करता है सैटेलाइट इंटरनेट?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.