/ Sep 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, मुंबई पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर

SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति, व्यवसायी राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। पुलिस ने यह कदम उनकी बार-बार होने वाली विदेश यात्राओं को देखते हुए उठाया है ताकि जांच के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA
SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA

SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA: क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में 14 अगस्त 2025 को दर्ज एफआईआर से जुड़ा है। व्यवसायी दीपक कोठारी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक हैं, ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया कि 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए व्यवसाय विस्तार के नाम पर 60.48 करोड़ रुपये लिए। अप्रैल 2015 में 31.95 करोड़ और जुलाई 2015 से मार्च 2016 तक 28.54 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। शुरू में यह राशि 12% वार्षिक ब्याज के साथ लोन के रूप में दी गई थी, लेकिन बाद में इसे निवेश के रूप में दिखाया गया।

SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA
SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA

शिल्पा ने अप्रैल 2016 में व्यक्तिगत गारंटी भी दी थी, लेकिन उसी साल सितंबर में निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। कोठारी का आरोप है कि कंपनी पर पहले से दिवालियापन का मामला चल रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई और रकम का इस्तेमाल निजी खर्चों में हुआ। मुंबई पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिल्पा और राज की लगातार विदेश यात्राओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। लुकआउट सर्कुलर इमिग्रेशन और सीमा नियंत्रण एजेंसियों को सतर्क करता है ताकि संदिग्ध व्यक्ति जांच के दौरान देश न छोड़ सके। आमतौर पर यह नोटिस एक वर्ष के लिए वैध होता है और जांच की प्रगति के अनुसार आगे बढ़ाया या रद्द किया जा सकता है।

SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA
SHILPA SHETTY RAJ KUNDRA

पुलिस और जांच की दिशा

EOW इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस दंपति के यात्रा रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन खंगाल रही है। कंपनी के ऑडिटर को भी तलब किया गया है। यदि शिल्पा और राज जांच में सहयोग नहीं करते तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि यह विवाद पुराने लेन-देन से जुड़ा है और 4 अक्टूबर 2024 को NCLT मुंबई इस पर फैसला सुना चुका है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया और सभी वित्तीय विवरण अदालत को सौंपे गए।

ये भी पढ़िये-

71st NATIONAL FILM AWARDS
71st NATIONAL FILM AWARDS

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.