ग्रीन काॅरीडोर बनाकर हादसे की शिकार एसडीएम संगीता को पहुंचाया एम्स ऋषिकेश, जल्द जारी होगा एसडीएम का हेल्थ बुलेटिन
ऋषिकेश/देहरादून, ब्यूरो। हरिद्वार के लक्सर तहसील की एसडीएम संगीता कन्नौजिया का वाहन आज दिन में हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में उनके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक निजी अस्पताल में काफी देर तक उपचार के बाद उन्हें अब एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एसडीएम के बोलेरो वाहन को 18 टायर के विशालकाय डंपर ने कुचल दिया था।
बता दें लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया अपने सरकारी गाड़ी से कहीं जा रहे थी, अचानक 18 टायर ट्रक से उनकी गाड़ी की भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना में एसडीएम संगीता कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जबकि उनके ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आनन-फानन में घायल एसडीएम को हरिद्वार में उपचार देने के बाद ग्रीन काॅरीडोर बनाकर हरिद्वार से ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुट गई और आवश्यक टेस्ट और एमआईआर की रिपोर्ट के बाद एसडीएम के स्वास्थ के बारे में एम्स की तरफ से बुलेटिन जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जिस निजी अस्पताल में उनका फस्ट एड किया गया वहां जगह-जगह से उनकी हड्डियां टूटी बताई जा रही थी। उनके पेट में भी खून जमा है। बीपी भी काफी लो बताया जा रहा है। घायल एसडीएम को एम्स में भर्ती करवाने के दौरान सीडीओ हरिद्वार, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, तहसीलदार अमृता शर्मा आदि मौजूद रहे।