ब्रेकिंग न्यूज…मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना पाॅजीटिव, फिर पैर पसार रहा कोविड-19

0
173

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के साथ पूरे देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कैबिनेट मंत्री और सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गले खरास होने और तबियत नासाज होने के बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और वह पाॅजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उनके स्टाफ और परिजनों में किसी और के पाॅजीटिव होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल सौरभ बहुगुणा को क्वारंटाइन हैं। उनके स्टाफ और परिजनों का भी टेस्ट करवाया जा रहा है।

saurabh bahuguna new

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा पाॅजीटिव केस देहरादून में ही रोज दर्ज किए जा रहे हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा – 92328. उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज – 88748। उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस – 87. उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले -16। उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 00…

covid 19 rep covid 19 reports

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर….
देहरादून-13
हरिद्वार-01
पिथौरागढ़-01
नैनीताल-01
पौड़ी-00
उतरकाशी-00
टिहरी-00
रुद्रप्रयाग-00
चमोली-00
उधमसिंहनगर-00
बागेश्वर-00
चंपावत-00
अल्मोड़ा-00

Uttarakhand news bulletin | 25 अप्रैल 2022