/ Aug 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SBI RECRUITMENT 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स के कुल 6589 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें 5180 पद रेगुलर वैकेंसी के रूप में हैं, जबकि 1409 पद बैकलॉग श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। रेगुलर वैकेंसी में 2255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, जबकि 788 पद अनुसूचित जाति, 450 पद अनुसूचित जनजाति, 1179 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 508 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं। वहीं, बैकलॉग श्रेणी के 1409 पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित हैं।
राज्यवार पदों में गुजरात में 220, आंध्र प्रदेश में 310, कर्नाटक में 270 (198 बैकलॉग सहित), मध्य प्रदेश में 100 (37 बैकलॉग), छत्तीसगढ़ में 220 (32 बैकलॉग), ओडिशा में 190, हरियाणा में 138, जम्मू-कश्मीर में 29, हिमाचल प्रदेश में 68, लद्दाख में 37, पंजाब में 178, तमिलनाडु में 380, तेलंगाना में 250 (58 बैकलॉग), राजस्थान में 260 (27 बैकलॉग), पश्चिम बंगाल में 270 (4 बैकलॉग), अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 30 (2 बैकलॉग), सिक्किम में 20
उत्तर प्रदेश में 514 (18 बैकलॉग),महाराष्ट्र में 476 (74 बैकलॉग), गोवा में 14, दिल्ली में 169 (5 बैकलॉग)उत्तराखंड में 127, अरुणाचल प्रदेश में 20 (36 बैकलॉग), असम में 145 (170 बैकलॉग), मणिपुर में 16 (17 बैकलॉग), मेघालय में 32 (46 बैकलॉग), मिजोरम में 13 (15 बैकलॉग), नागालैंड में 22 (31 बैकलॉग), त्रिपुरा में 22 (28 बैकलॉग), बिहार में 260, झारखंड में 130, केरल में 247 (12 बैकलॉग) और लक्षद्वीप में 3 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। आयु सीमा 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट (यदि आवश्यक हो) शामिल होंगे। प्रीलिम्स परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
मेन्स परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी, जिसमें 200 अंक के 190 प्रश्न होंगे और विषयों में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता शामिल होंगी। दोनों परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 26,730 रुपये से 64,480 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 750 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए निशुल्क है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवश्यक जानकारी भरें, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।(SBI RECRUITMENT 2025)
एयरपोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इन 227 पदों पर हो रही है भर्ती
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.