/ Oct 28, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रुड़की में लापरवाही का बड़ा मामला: स्कूल की छुट्टी के बाद क्लास में बंद रह गया मासूम बच्चा, ताला तोड़कर बचाया गया

ROORKEE SCHOOL: रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में विद्यालय प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां स्कूल की छुट्टी के बाद एक मासूम बच्चे को क्लासरूम में ही बंद कर दिया गया। शिक्षक ताला लगाकर स्कूल से चली गईं, जबकि बच्चा अंदर ही सोया रह गया। छुट्टी के बाद जब बच्चा जागा तो उसने खुद को क्लास में बंद पाया। घबराकर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा। उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो बच्चा अंदर फंसा हुआ था और डरा-सहमा रो रहा था।

ROORKEE SCHOOL: ताला तोड़कर बचाया गया

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बच्चे की वीडियो भी बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता देखते हुए स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके घर पहुंचाया। इस घटना ने विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ROORKEE SCHOOL
ROORKEE SCHOOL

बताया जा रहा है कि स्कूल में करीब 30 बच्चे पढ़ते हैं और आज भी सामान्य रूप से कक्षाएं चली थीं। छुट्टी के बाद सभी बच्चे चले गए, लेकिन एक बच्चा क्लास में ही सो गया था, जिसे शिक्षकों ने देखा तक नहीं। ताला लगाकर सभी स्टाफ सदस्य स्कूल से चले गए। घटना के बाद भी विद्यालय प्रबंधन का कोई कर्मचारी या शिक्षक मौके पर नहीं पहुंचा। इस वजह से आसपास के लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। (ROORKEE SCHOOL)

ये भी पढ़िए-

VIGILANCE AWARENESS WEEK 2025
VIGILANCE AWARENESS WEEK 2025

सीएम धामी ने दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त शासन की शपथ, जन जागरुकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.