रिश्वत लेते हुए एसडीओ गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन को लेकर मांगे थे 20 हजार रूपये

0
209

देहरादून ब्यूरो। हरिद्वार जिले में विजिलेंस की टीम ने ऊर्जा निगम के एक एसडीओ को 20 हजार की रिश्व लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पीड़ित चार महीने से घर का बिजली कनेक्शन लगाने को लेकर एसडीओ का चक्कर काट रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर इसकी सूचना दी और विजिलेंस ने जाल बिछाकर एसडीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसपी सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि जगजीतपुर के राजा गार्डन से भाजपा पार्षद लोकेश पाले के भाई महेश पाल ने खोखरा तिराहा के पास मकान बनाया। मकान में बिलजी कनेक्शन के लिए उसने ऑनलाइन आवेदन किया, लेकिन एसडीओ संदीप शर्मा कभी निरीक्षण तो कभी निचले कर्मचारियों की रिपोर्ट का बहाना बनाते हुए टाल मटोल करता रहा। फिर एक दिन एसडीओ ने कनेक्शन के एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने फिर इसकी सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने एसडीओ को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बात तय समय पर महेश पाल 20 हजार रूपये लेकर शनिवार को एसडीओ के पास पहुंच गया। जिसके बाद मौका देखते हुए विजिलेंस ने एसडीओ को रंगेहाथ को गिरफ्तार कर दिया। इसके बाद विजिलेंस ने घंटों तक पूछताछ करने के बाद दफ्तर में फाइलें भी खंगाली। इस घटना के बाद ऊर्जा निगम ने अफरातफरी मच गई। निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा ने छापेमारी करने वाली विजिलेंस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here