बिस्सू मेले से लौट रही कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत तीन घायल

0
204

देहरादून ब्यूरो- विकासनगर ब्लाक के हाजा दसोऊ मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि ये पांचों कार सवार एक ही गांव के थे।

शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की हाजा दसोऊ मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। जिसमें पांच लोग सवार होने की सूचना थी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई।  वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि भीड़ लगी थी , जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि एक बलेनो कार खाई में गिर गई है जो बिस्सू मेले से वापस हाजा दसोऊ गांव के लिए आ रहे थे। इस सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिर थाना पुलिस और एसडीआरएफ ने रात में ही रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वाहन खाई में लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोग घायल थे। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। ये कार सवार सभी हाजा दसोऊ गांव के ही थे जिनमें प्रीतम सिंह और बरदार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रणवीर सिंह, जय सिंह और संजय चौहान घायल हुए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाजा दसोऊ गांव में सन्नाटा पसर गया है। मृतक और घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस अब पंचनामा भरने और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।