ऋषिकेश- ऋषिकेश में राम झूला के पास एक किशोर गंगा में बह गया। यह किशोर अपने साथियों के साथ यहां घूमने आया था और दोपहर को नहाते हुए यह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। इस किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। किशोर की तलाश में जल पुलिस सहित एसडीआरएफ भी तैनात कर दी गई है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि लखनऊ निवासी सोनू अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। यहां दोपहर को लगभग 12 बजे सोनू और उसके दोस्त राम झूला के पास सीता घाट पर नहाने चले गये। नहाते हुए सोनू गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया और वह गंगा में बह गया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सोनू की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने जल पुलिस के साथ एसडीआरएफ को भी तैनात कर दिया है। वहीं पुलिस ने गंगा किनारे जा रहे पर्यटकों को बरसात में संभल कर रहने की अपील भी की है। इससे पहले गुरूवार को मुनिकीरेत थाना क्षेत्र में नाव घाट में नहा रहे राजस्थान के दो पर्यटक भी अचानक गंगा में डूबने लगे थे। जिन्हें जल पुलिस की टीम ने बचा लिया था। वहीं रविवार को भी मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में भी दिल्ली से आये दो युवक डूब गये थे। जिसमें से एक का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया था और दूसरे का शव गुरूवार को बरामद किया गया।