ऋषिकेश में संचालित अवैध कैसिनों में पुलिस का छापा, 27 लोग गिरफ्तार

0
248
RISHIKESH CASINO RAID
RISHIKESH CASINO RAID

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (RISHIKESH CASINO RAID)की है। बताया जा रहा है कि यहां पर अवैध रूप से कैसिनो चलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर जुआ खेलते हुए 27 लोग और जुआ खिलवाने वाली चार क्रू पियर लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही पांच डांसरों  को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की ये कार्यवाई आज सुबह करीब 2:00 बजे हुई।

अवैध कैसीनो संचालन के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार और श्रीनगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने रिसॉर्ट पर छापा मारा। RISHIKESH CASINO RAID के दौरान बड़ी संख्या में ताश की गड्डियाँ, नकदी और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

RISHIKESH CASINO RAID
RISHIKESH CASINO RAID

RISHIKESH CASINO RAID में एक पुलिस सिपाही भी पकडा गया

एसएसपी पौडी श्वेता चौबे ने बताया कि पौडी जिले के गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में छापेमारी के दौरान एक कांस्टेबल को भी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि विनीत नाम का कांस्टेबल ऋषिकेश में तैनात है। RISHIKESH CASINO RAID में पकड़ेअन्य लोगों की तरह उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एसएसपी के अनुसार घटनास्थल से करीब 12 लग्जरी कारें भी जब्त की गईं।

ये भी पढ़ें-

DEHRADUN WEATHER NEWS
DEHRADUN WEATHER NEWS

मसूरी में भूस्खलन, लोगों को हो रही है आवाजाही में दिक्कत

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज