/ Dec 17, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ऋषिकेश में रफ्तार का कहर: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत

RISHIKESH ACCIDENT NEWS: उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार महिंद्रा XUV500 कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। यह हादसा पीएनबी सिटी गेट के पास घटित हुआ।

RISHIKESH ACCIDENT NEWS
RISHIKESH ACCIDENT NEWS

RISHIKESH ACCIDENT NEWS: ट्रक के नीचे फंसी कार, कटर से काटकर निकाले गए शव

दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार बुरी तरह पिचक कर ट्रक के नीचे फंस गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए और मांस के लोथड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस को शवों को बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः क्रेन की मदद ली गई और गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका।

RISHIKESH ACCIDENT NEWS
RISHIKESH ACCIDENT NEWS

चारों मृतक स्थानीय निवासी और दोस्त थे

हादसे के शिकार हुए चारों युवक आपस में दोस्त थे और ऋषिकेश के ही रहने वाले थे। कोतवाली ऋषिकेश ने मृतकों की पहचान कर ली है। इनमें कार चला रहा धीरज जायसवाल (30/31 वर्ष) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश, हरिओम पांडे (22 वर्ष) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला, कर्ण प्रसाद (23 वर्ष) पुत्र तुलसी प्रसाद निवासी लक्कड़ घाट और सत्यम कुमार (20 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह निवासी गुज्जर बस्ती शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दो मृतकों की पहचान हुई थी, लेकिन बाद में सभी की शिनाख्त कर ली गई।

RISHIKESH ACCIDENT NEWS
RISHIKESH ACCIDENT NEWS

पुलिस की कार्रवाई और जांच

कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि घटना की जानकारी 16 दिसंबर की रात ऋषिकेश कंट्रोल 112 के माध्यम से मिली थी। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार स्वामी की जानकारी निकाली। कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऋषिकेश सीओ ने बताया कि मृतक एक-दूसरे के परिचित थे। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई तहरीर या शिकायत आती है, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND GOVERNMENT
UTTARAKHAND GOVERNMENT

उत्तराखंड में हर न्याय पंचायत में लगेंगे कैंप, 23 विभागों की योजनाओं का लाभ मिलेगा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.