/ Jan 25, 2026

News Elementor

RECENT NEWS

गणतंत्र दिवस परेड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रहेगा मुख्य आकर्षण, कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाएं दिखाएंगी झांकी

REPUBLIC DAY 2026: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय सशस्त्र बल एक ऐतिहासिक और भव्य प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस वर्ष की परेड में तीनों सेनाओं की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर: संयुक्तता से विजय’ शीर्षक से एक विशेष त्रिपक्षीय झांकी प्रस्तुत की जाएगी। यह झांकी न केवल भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के बीच बढ़ते तालमेल का प्रदर्शन होगी। यह झांकी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन और ‘विकसित भारत @ 2047’ की ओर देश की मजबूत यात्रा को रेखांकित करती है।

REPUBLIC DAY 2026
REPUBLIC DAY 2026

REPUBLIC DAY 2026 पर होगा शक्ति प्रदर्शन

झांकी के शुरुआती हिस्से में भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा, जो समुद्र पर नियंत्रण और दुश्मन की किसी भी गतिविधि को रोकने की क्षमता का प्रतीक है। इसके ठीक साथ भारतीय सेना के संकल्प को दिखाते हुए एम-777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर तोपों का प्रदर्शन होगा, जो अपनी सटीक मारक क्षमता के लिए जानी जाती हैं। इनके पीछे आकाश वायु रक्षा प्रणाली तैनात होगी, जो भारत के बहुस्तरीय और एकीकृत वायु रक्षा कवच का प्रतिनिधित्व करती है। यह हिस्सा यह संदेश देता है कि भारत की सीमाएं और आकाश अभेद्य हैं।

REPUBLIC DAY 2026
REPUBLIC DAY 2026

झांकी के मध्य भाग में हमले की एक जीवंत कहानी बयां की जाएगी, जो भारत की नई सुरक्षा नीति ‘तेजी से जवाब और अचूक निशाना’ को दर्शाती है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक हारोप मिसाइल दुश्मन के रडार को नष्ट करती है, जो मानवरहित युद्ध में भारत की बढ़त का सबूत है। इसके बाद, स्कैल्प मिसाइलों से लैस राफेल विमान आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देते हुए दिखाई देंगे। इसी क्रम में सुखोई-30 एमकेआई विमान ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल दागकर दुश्मन के मजबूत बंकरों को ध्वस्त करते हुए नजर आएंगे।

REPUBLIC DAY 2026
REPUBLIC DAY 2026

भारत के एकीकृत एयर डिफेंस नेटवर्क की ताकत भी दिखेगी

इस भव्य प्रदर्शन का समापन भारत के एकीकृत एयर डिफेंस नेटवर्क की ताकत के साथ होगा। झांकी के अंतिम हिस्से में एस-400 सिस्टम को दिखाया जाएगा, जो 350 किलोमीटर की दूरी से ही दुश्मन के हवाई हमलों और अर्ली-वॉर्निंग प्लेटफॉर्म को बेअसर करने की क्षमता रखता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हर चरण यह साबित करता है कि तीनों सेनाएं अब अलग-अलग नहीं, बल्कि एक इकाई के रूप में काम करती हैं, जहां खुफिया जानकारी साझा की जाती है और लक्ष्य को न्यूनतम नुकसान के साथ हासिल किया जाता है।

REPUBLIC DAY 2026
REPUBLIC DAY 2026

ब्रांड इंडिया डिफेंस की ओर से पेश की जा रही यह झांकी इस बात का प्रमाण है कि स्वदेशी रक्षा प्रणालियां अब विश्व स्तरीय हो चुकी हैं। यह झांकी एक मजबूत राष्ट्रीय संकल्प को दोहराती है कि आतंकवाद और खून-खराबा एक साथ नहीं चल सकते। जो भी आतंकवाद को पनाह देगा, उसे भारत की संयुक्त सैन्य शक्ति के तेज और सटीक प्रहार का सामना करना पड़ेगा। संक्षेप में कहें तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक झांकी नहीं, बल्कि भारत की बदलती रणनीतिक पहचान और ‘एकजुटता से जीत’ के सिद्धांत की वैश्विक घोषणा है।

ये भी पढ़िए-

OPERATION SINDOOR
OPERATION SINDOOR

ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख का बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और 1 AWACS हुए तबाह

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.