/ Aug 30, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RELIANCE AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 48वीं वार्षिक आम बैठक 29 अगस्त 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 44 लाख से अधिक शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस दौरान जियो IPO की समयसीमा, स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी रणनीतियों पर जोर दिया गया।
मुकेश अंबानी ने बताया कि लंबे समय से प्रतीक्षित जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शेयरधारकों को आश्वस्त किया जाता है कि जियो की लिस्टिंग इस अवधि में पूरी होगी। जियो के पास 500 मिलियन यानी 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। आकाश अंबानी ने बताया कि जियो का पूरा तकनीकी स्टैक पूरी तरह स्वदेशी है और यह भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहा है।
रिलायंस 2026 तक विशाल बैटरी उत्पादन संयंत्र और सिंगापुर से तीन गुना बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करेगी। इसके साथ ही 2032 तक हर साल 30 लाख टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ नामक एक नई सहायक कंपनी की स्थापना की जाएगी, जो भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। जामनगर में ग्रीन एनर्जी से चलने वाले गीगावाट-स्तरीय AI रेडी डेटा सेंटर्स का निर्माण शुरू किया गया है। जियो ने AGM में JioPC और नेक्स्ट जेन जियो क्लाउड भी लॉन्च किया, जो उपयोगकर्ताओं को वॉयस सर्च और क्लाउड-आधारित कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करेगा।
मुकेश अंबानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में रिलायंस ने ₹10,71,174 करोड़ यानी 125.3 बिलियन डॉलर का कंसोलिडेटेड राजस्व हासिल किया। कंपनी का EBITDA ₹1,83,422 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹81,309 करोड़ रहा। निर्यात का आंकड़ा ₹2,83,719 करोड़ तक पहुंचा, जो देश के कुल निर्यात का 7.6% है। बैठक के बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और यह 2.69% टूटकर ₹1350.30 पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा साल है जब AGM के बाद शेयरों में कमजोरी देखी गई। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल ₹1325 से ₹1330 का स्तर कंपनी के शेयरों के लिए मजबूत समर्थन साबित हो सकता है।
भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर का मामला उजागर, जेन स्ट्रीट ने SEBI के आदेश पर जमा किए ₹4,843.5 करोड़
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.