जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही से बचने के लिये, जिला पूर्ति विभाग के बाहर लगी अपात्र राशन कार्ड धारको की लाईन

0
152

पौड़ी: पौड़ी में जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही से बचने के लिये अब अपात्र राशन कार्ड धारकों का जमावड़ा इन दिनों जिला पूर्ति विभाग के बाहर लगा हुआ है, जहां पहुंचकर अपात्र राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड को स्वंय ही सरैंडर करवा रहे हैं जिससे वे कानूनी कार्यवाही की जद में आने से बच सके.

pauri 1

दरअसल पिछले लंबे समय से ही सरकारी राशन को ढकार रहे अपात्र राशन कार्ड धारको को 31 मई तक का समय राशन कार्ड सरैंडर करवाने के लिये दिया गया है, जिस पर अपात्र राशन कार्ड धारको की लाईन जिला पूर्ति विभाग के बाहर लगी हुई है, जिला पूर्ति विभाग को अब तक 4 हजार 600 अपात्र राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड जमा करवा चुके हैं

pauri news

इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे 2 हजार 446 अपात्र राशन कार्ड धारको ने जहां अपना कार्ड सरैंडर करवा लिया है तो वहीं 523 अपात्र राशन कार्ड ऐसे भी है जो कि बीपीएल कार्ड बनवाकर अन्तयोदय योजना का लाभ ले रहे थे जिन्हे प्रशासन की अंतिम चेतावानी मिली तो कार्ड धारक अपने कार्ड सरैंडर करवाने लगे. वहीं इसी तरह से राज्य खाद्य योजना के तहत 1633 अपात्र कार्ड धारको ने अपने राशन कार्ड सरैंडर करवा लिये है.

जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही से बचने के लिये, जिला पूर्ति विभाग के बाहर लगी अपात्र राशन कार्ड धारको की लाईन

वहीं 1 जून से जिला पूर्ति विभाग भौतिक सत्यापन अभियान चलाकर उन अपात्र राशन कार्ड धारको को भी घर घर जाकर तलाशेगा जिन्होने प्रशासन की अंतिम चेतावनी के बाद भी अपने कार्ड सरैंडर करवाने की जहमत नहीं उठायी ऐसे अपात्र कार्ड धारको पर विधिक कार्यवाही भी पूर्ति विभाग करेगा।