/ Oct 01, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RASHMI SALUJA: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) की सहायक कंपनी केयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड (सीएआरई) की वार्षिक आम बैठक में रश्मि सलूजा को कंपनी के निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्त किया गया है। कंपनी ने बताया कि सलूजा को हटाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। इस बैठक में केदारा कैपिटल, जो केयर हेल्थ में 16% हिस्सेदारी रखता है, ने सलूजा की पुनर्नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्मन परिवार, जो डाबर ब्रांड का मालिक है, सलूजा को हटाने की कोशिश कर रहा था, उनका कहना है कि सलूजा केयर हेल्थ की निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति के लिए “अनुपयुक्त” हैं। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशकों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के प्रस्तावित अधिग्रहणकर्ता द्वारा 27 सितंबर को भेजे गए संदेश की समीक्षा की, जिसमें सलूजा को बोर्ड से बाहर करने की मांग की गई थी। कंपनी ने इस संदेश के जवाब में बताया कि सलूजा को हटाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं है। बता दें कि केयर हेल्थ में रेलिगेयर की 64% हिस्सेदारी है, जिसने सलूजा के पुनर्नियुक्ति के पक्ष में मतदान किया, जिससे उनकी दोबारा नियुक्ति को बहुमत से मंजूरी मिल गई।
ये भी पढिए- त्योहारों का सीजन शुरु होते ही महंगाई का झटका, इतना महंगा हुआ गैस सिलेंडर!
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.