/ Dec 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

देहरादून में आज से तीन दिवसीय 47वीं ऑल इंडिया पीआर कॉन्फ्रेंस, ‘विकास भी-विरासत भी’ की थीम पर होगा मंथन

PR CONFERENCE DEHRADUN 2025: पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) का 47वां अखिल भारतीय सम्मेलन 13 दिसंबर से देहरादून में शुरू हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस सम्मेलन में देश भर के जनसंपर्क पेशेवर, सरकारी विभागों के अधिकारी, कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधि, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के सदस्य और मीडिया कर्मी हिस्सा ले रहे हैं। पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य जनसंपर्क के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना है।

PR CONFERENCE DEHRADUN 2025
PR CONFERENCE DEHRADUN 2025

PR CONFERENCE DEHRADUN 2025:  ‘विकसित भारत @2047’ है सम्मेलन की थीम

सम्मेलन का मुख्य विषय “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी (Empowering Growth, Preserving Roots)” निर्धारित किया गया है। आयोजकों के अनुसार, इस थीम के तहत विशेषज्ञ यह चर्चा करेंगे कि आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण, तकनीक और संवाद के क्षेत्र में जनसंपर्क किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस सत्र में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी विशिष्ट अतिथि और सांसद नरेश बंसल सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के बाद तकनीकी सत्रों की शुरुआत होगी, जिसमें नवाचार और राज्य की विकास यात्रा पर केंद्रित चर्चाएं होंगी।

PR CONFERENCE DEHRADUN 2025
PR CONFERENCE DEHRADUN 2025

उत्तराखंड की विकास यात्रा और मीडिया की भूमिका पर सत्र

सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 14 दिसंबर को विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। दिन का पहला सत्र ’25 वर्ष का उत्तराखंड और आगे की दिशा’ विषय पर होगा।  14 दिसंबर को ही दोपहर के सत्र में जीएसटी, टेक्नोलॉजी और पब्लिशिंग इंडस्ट्री पर चर्चा की जाएगी। इसमें बी. सुमिदा देवी जीएसटी के आर्थिक प्रभावों पर और मेजर अतुल देव तकनीक व जनसंपर्क पर बात करेंगे। शाम को ‘इंडो-रशियन पब्लिक रिलेशंस एंड मीडिया फोरम’ का सत्र आयोजित होगा। इसमें रूसी प्रतिनिधि डिजिटल संचार और उपभोक्ता व्यवहार पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

PR CONFERENCE DEHRADUN 2025
PR CONFERENCE DEHRADUN 2025

अंतिम दिन साइबर क्राइम और एआई पर मंथन

सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन 15 दिसंबर को साइबर अपराध और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर सत्र आयोजित होगा। एसटीएफ के एएसपी अंकुश मिश्रा साइबर अपराध और गलत सूचनाओं की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। वहीं, डॉ. ताहा सिद्दीकी और विनय जायसवाल एआई आधारित विषयों पर अपनी बात रखेंगे। इसके बाद मानव संसाधन और भारतीय मूल्यों पर एक सत्र होगा। सम्मेलन का समापन समारोह दोपहर बाद आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति और खानपान को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

ये भी पढ़िए-

NAINITAL DEVELOPMENT PROJECTS
NAINITAL DEVELOPMENT PROJECTS

नैनीताल को 112 करोड़ की सौगात: सीएम धामी ने किया 17 योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.